इंदौर। पीथमपुर की बगदून पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सीएसपी पीथमपुर तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि पीथमपुर थाना प्रभारी तारेश सोनी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छ: बदमाश अपेरल पार्क में नए खुले पेट्रोल पंप के पीछे बैठ कर पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं।
इसके बाद थाना प्रभारी तारेश सोनी द्वारा पुलिस की दो टीमें बनाई जाकर पेट्रोल पंप के पीछे दबिश दी और पांच बदमाशों को धरदबोचा। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम राजा पुत्र राघवेन्द्र तोमर निवासी ग्राम किशनगंज थाना नरसिंहगढ जिला दमोह हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर 1 पीथमपुर, सूरज पिता महेश शाक्य निवासी नई बस्ती मंडलावदा सेक्टर 3 पीथमपुर, सुनील उर्फ धुमसिंह चौहान पिता बालसिंह चौहान निवासी नई बस्ती मंडलावदा, नाना पिता कल्लु भुरिया निवासी डाक बंगला सेक्टर 1 पीथमपुर, सचिन पिता परमानंद कुशवाह निवासी नई बस्ती मुर्गा मार्केट मंडलावदा का होना बताया। एक बदमाश राजपाल पुत्र हनुमान निवासी मंडलावदा अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया। सूरज शाक्य की तलाशी पर एक 12 बोर का देशी कट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसे पुछताछ पर बदमाश ने महू थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया। राजा से स्कूटी बरामद की गई जिसे बदमाश ने गांधीनगर इंदौर क्षेत्र से चोरी करना बताया। बदमाशों से फरसा, लाल मिर्च पावडर जब्त किया गया। बदमाशों के विरुद्घ चोरी और मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई में उपनिरीक्षक नेहा बिर्ला, अनिल राजावत, संतोष वाजपेयी, सचिन, लखन, करन, दिलीप यादव, गौरव, शंकर , जितेन्द्र की भूमिका रही।
इंदौर
डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश गिरफ्तार
- 29 Jul 2021