इंदौर। डकैती की योजना बनाते पकड़े गए आरोपियों से रिमांड पर लेकर पुलिस अब तक 4.50 लाख रुपए का माल जब्त कर चुकी है। उनसे पूछताछ की जा रही है,कई वारदातों का सुराग मिलने की संभावना है। आरोपियों से अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। नकबजनी की कुछ और वारदातों का खुलासा हो सकता है।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी क्षेत्र के आकाश नगर पावर हाउस के पास में कुछ संदिग्ध हथियार के साथ डकैती की योजना बना रहे है । टीम ने द्वारकापुरी पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और रवि मानकर पिता कन्हैयालाल, अमन पिता राजेंद्र शर्मा,अजय पिता सुरेशचंद शुक्ला,शुभम पिता राजेंद्र शर्मा एवं भूपेंद्र पिता देवजी पाटीदार को गिर तार किया। आरोपियों की तलाशी लेते उनके कब्जे से एक अवैध फायर आ र्स मय कारतूस, लोहे की टामी,धारदार चाकू जप्त कर पांचों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर पांचों आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों से पूर्व में की गई अन्य वारदातो के संबंध में स ती से पूछताछ की गई जिसमे आरोपियों द्वारा पूर्व में पांच घरों के ताले तोड़कर नकबजनी की घटना कबूली। आरोपियों के कब्जे से सोने की 1 जोड़ झुमकी,2 पेंडल, 2 चेन,1 नथ,1 चेन,1 मंगलसूत्र,1 पेंडल ,1 अंगूठी और चांदी के 6 जोड़ पायजेब,2 हाथ के कड़े एवं 15 मोबाइल,1 लैपटॉप,1कैमरा व 4000 नगद कुल 4.50 लाख का माल जब्त किया जा चुका है। आरोपियों से आगे भी पूछताछ जारी है।
इंदौर
डकैती की योजना बनाते पकड़ाए आरोपियों से साढ़े लाख का माल जब्त
- 21 Jan 2022