इंदौर। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए बदमाशों को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदातें भी कबूली। मामले में पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों का पता लगा रही है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 4 लाख 50 हजार का माल बरामद भी किया है। मामले में पुलिस रिमांड पर लेकर बदमाशों से अन्य वारदातों की भी पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार क्राइमब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि आकश नगर में कु छ बदमाश वारदात करने की बात कर रहे है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यहां से रवि मानकर पिता कन्ह्यालाल निवासी पाल मोहल्ला,आकाश नगर , अमन शर्मा पिता राजेंद्र निवासी- गोंदवले धाम, अजय शुक्ला पिता सुरेशचंद निवासी ऋषि विहार कॉलोनी, सुभम शर्मापिता राजेंद्र निवासी- गोंडवले धाम के पास और भूपेंद्र पाटीदार पिता देवजी निवासी रजत पैलेस आकाश नगर को पकड़ा । पांचो से जब सख्ती से पूछताछ की तो बदमाशों ने कबुला कि वे क्षेत्र की ही एक सोने-चांदी की दुकान पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। वहीं पांचों ने पांच चोरी की वारदात भी क बुली। इनके पास से पुलिस ने फायर आम्र्स, कारतूस, लोहे की टामी,धारदार चाकू जप्त किया है। वहीं पांचो के पास से पुलिस पूर्व में हुई चोरी का माल करीब 4 लाख 50 हजार का जब्त किया है।नशे के लिए करते है वारदात पांचो आरोपी नशे के आदी है और पाउडर का नशा करते है। यह नशा महंगा होने के कारण आसानी से नहीं मिलता। जिसे पान के लिए पांचों ने चोरी क रने का रास्ता अपनाया है। वहीं द्वारकापुरी पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान कई वारदातों क ा खुलासा होगा।
इंदौर
डकैती की योजना बनाते पकड़ाए, चोरियां भी कबूली
- 20 Jan 2022