Highlights

इंदौर

डकैती की योजना बनाते पकड़ाए, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, तलवार, चाकू, डंडा बरामद

  • 21 Jun 2021

इंदौर। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को बंदी बनाया है। इनके कब्जे से एक एक्टीवा, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, तलवार, चाकू, छुरा व बेसबाल का डंडा बरामद किया गया। आरोपियो के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या का प्रयास, लूट, अवैध शराब ,अवैध हथियार रखने एवं मारपीट के कई केस दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कई पुराने मामले भी सामने आ सकते हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कनकेश्वरी ग्राउण्ड मंगल परिसर गार्डन के पीछे बैठकर कुछ लोग तलवार, चाकू, डंडा एवं अन्य हथियारों से लैस होकर पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे है। पुलिस ने तत्काल स्पाट पर पहुंचकर घेराबंदी की और पांच बदमाशों को गिर तार कर लिया। इनके नाम विशाल उर्फ विशू पिता बहादुर पवार,कबीटखेडी ,राहुल पिता मोहनलाल प्रजापत , ग्राम रूपाखेडी,नागदा,रोहित उर्फ गटका पिता संतोष कहार, कबीटखेडी ,राहुल उर्फ डब्ल्यू पिता राजू पडाले,स्कीम 78 विजयनगर,हर्ष उर्फ सीनू पिता गणपत चौधरी, निरंजनपुर खालसा चौक बताया गया है। इनके पास से एक चोरी की एक्टिवा भी बरामद हुई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कई खुलासे होने की उ मीद है।