Highlights

इंदौर

डकैती की योजना बनाते हुए 6 आरोपी धराए

  • 25 Dec 2023

करीब तीन लाख रुपए का माल बरामद, अन्य चोरियां भी कबूल की
इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के थाना सेक्टर 1 अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 6 लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि कल रात क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग पीथमपुर एनर्जी पंप के पीछे बैठ कर शराब पी रहे और डकैती की योजना बना रहे है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि करीब 6 लोग खाली मैदान में बैठ कर पंप पर डकैती की योजना बना रहे है। पुलिस ने आरोपियों को पंप पर धावा बोलने और डकैती डालने की तैयारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से एक लोहे की तलवार, दो लोहे के छुरे, दो लोहे की रॉड, एक फावड़े का लकड़ी का बैंत व मिर्ची का पाउडर मिला।
सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहित पिता नैनसिंह सोलंकी (20) निवासी पीथमपुर, छोटू पिता विक्रम सिंह ठाकुर (22) निवासी इंदौर, बिट्टू पिता संजय गंगोरे (19) निवासी पीथमपुर, आदर्श पिता पीलूसिंह यादव जाति (19) निवासी पीथमपुर, अतुल पिता विजय सिंह चौहान (23) निवासी पीथमपुर और प्रमोद पिता राजकुमार सैंगर जाति राजपूत (18) जिला जालौन उत्तर प्रदेश बताया।
पूछताछ में आरोपियों ने अन्य जगहों पर चोरी करना भी कबूला। आरोपियों से करीब ढाई से तीन लाख का माल भी बरामद किया। इसमें अलग-अलग कंपनियों से चुराया गया माल भी शामिल है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष दूधी, उप निरीक्षक ओम प्रकाश बड़ोनिया, सहायक उप निरीक्षक चंद्र शेखर पटेल, केके परिहार सहायक उप निरीक्षक रज्जाक खान, प्रधान आरक्षक अमित पाठक, सूरज तिवारी, महेश यादव, विजय सिंह, आरक्षक प्रमोद बामनिया, शंकर सिंह की भूमिका रही।