Highlights

इंदौर

डकैती की साजिश रचते पांच बदमाश गिरफ्त में, पिस्टल, कारतूस, रॉड, चाकू, हथोडा  और चोरी की बाइक जब्त

  • 28 Feb 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गैंग के को गिरफ्तार किया है, जो डाका डालने की साजिश रच रहे थे। इनसे पुलिस ने हथियार बरामद किए है। इनके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खजराना क्षेत्र में कुछ बदमाश बैठे हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना के बाद एक टीम ने घेराबंदी कर सलमान पिता मो.शहजाद निवासी राजीव नगर बडला खजराना, अकरम शाह उर्फ अक्की पिता रसीद निवासी तंजीम नगर खजराना,  फिरोज खांन पिता गफ्फार निवासी राजीव नगर बडला खजराना, रफीक खान उर्फ बिल्ली उर्फ काला पिता कदीर खान निवासी अशरफ नगर खजराना और मोहसिन पठान उर्फ लाला पिता हबीब पठान निवासी सकीना महल खजराना को पकड़ा। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे एक कारोबारी के यहां डाका डालने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि तलाशी में इनके कब्जे से एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, एक लोहे की रॉड, एक धारदार चाकू, एक हथोडा और पढरीनाथ क्षेत्र से कुछ दिनों पूर्व में चुराई हुई बिना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद की गई। इनके खिलाफ धारा 399, 402, 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि उक्त सभी आरोपी शातिर है। इनके खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी, घर में घूस कर चोरी करना, लूट, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखना, अवैध जहरीली शराब रखने से संबंधित कई अपराध दर्ज हैं।