Highlights

इंदौर

डकैती का संदिग्ध आरोपी गिरफ्त में, लदंन विला डकैती मामले में थी तलाश; पुलिस कर रही पूछताछ

  • 01 Mar 2024

इंदौर। बाणगंगा इलाके के लदंन विला में डकैती डालने के मामले में मुख्य संदिग्ध को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अलीराजपुर एसपी ने मीडिया को दिए बयान में पुष्टी की है। हालाकि इंदौर पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। सूत्रो के मुताबिक मनावर में पुलिस ने उसे थाने में रखा है। जिसमें उससे पूछताछ कर रही है।
लदंन विला में डकैती के मामले में फरार चल रही सोमला भील के बुधवार देर रात पकड़ाने की बात सामने आ रही है। इस मामले में मीडिया में अलीराजपुर एसपी राजेश व्यास ने पुष्टी भी की है। लेकिन बाणगंगा टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक अभी आरोपी उनके हाथ नही लगा है। आरोपी से दो दिन से मनावर थाने में पूछताछ हो रही है। वह बार बार एक ही बयान बदल रहा है कि वह इंदौर नही गया। उसने डकैती नही डाली। हालांकि पुलिस को पूरा भरोसा है कि इंदौर की कई वारदातों में इसका ओर इसके अन्य साथियों का हाथ है। जिस दिन किसी वारदात को अजांम देना होता था तब ही सोमला इंदौर आता। इसके पहले अलीराजपुर में ही रहता है। पुलिस सूत्रों की माने तो वह नही टूट रहा। उस पर गंभीर अपराध सहित 20 से ज्यादा मामले दर्ज है।
इंदौर की कई टीमें सविर्लेस पर काम कर रही थी। कोई मोबाइल की लोकेशन खेतो में आ रही थी। जो रात में भी चालू रहते थे। ऐसे में पुलिस की अलग अलग टीमें यहां पहुंची ओर घेराबंदी कर सही लोकेशन से सोमला को पकड़ा गया। वह खेत में बने एक झोपड़ी में ही मिला। सोमला के बाकि के साथी अभी नही मिले है। इंदौर के वरिष्ठ अफसर भी सोमला से पूछताछ के लिये मनावर पहुंचे है।
शातिर अपराधी है सोमला
सोमला काफी शातिर अपराधी है। बांक टांडा ओर अलीराजपुर,कुक्षी ओर धार सहित करीब 200 गांव में उसका नेटवर्क बताया जाता है। आरोपी यही से वारदातों के लिये अलग अलग लडक़ो को लेकर गैंग आपरेट करता है। वह पहले खुद रैकी करता है। उसके बाद वारदात के लिये टीमें भेज देता है। शहर भर में कई वारदातें आरोपी से खुलने का अनुमान है।