मुरैना। बाड़ी (धोलपुर, राजस्थान) विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ जारी किए गए वीडियो के बाद जगन गुर्जर की तलाश तेज कर दी गई है। जगन की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से 65 हजार रुपए का इनाम हो गया है। राजस्थान पुलिस मुरैना जिले के संदिग्ध स्थानों पर उसकी तलाश कर रही है। सोमवार को मुरैना जिले के जनकपुर, कोकसिंह का पुरा, खांडोली, राठौर का पुरा, कैमरी, बरवासिन सहित दर्जनों गांवों में दबिश देकर इनामी दस्यु की तलाश की गई।
डकैत जगन गुर्जर ने वीडियो जारी कर मलिंगा को धमकाया था। उसने कहा- दो घंटे के लिए प्रशासन को रोक दे... मैं अकेला ही आऊंगा तेरे घर... फिर पता चलेगा। इस धमकी की आंच मुरैना तक आई, तो सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह ने भी डकैत जगन गुर्जर को ललकारा। इससे पहले वह पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना पर डकैत से मिले होने का आरोप लगा चुके हैं।
मुरैना के सरायछोला क्षेत्र में पुलिस ने डकैत जगन गुर्जर की तलाश में जगह-जगह दबिश दी है। विधायक अजब सिंह कुशवाह विधायक गिर्राज मलिंगा से मिलने बाड़ी राजस्थान गए थे। उन्होंने वहीं से वीडियो जारी कर जगन गुर्जर को चुनौती दी थी। उनके साथ दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह भिड़ौसा गए थे। उन्होंने भी वीडियो जारी करके विधायक अजब सिंह कुशवाह की बात का समर्थन किया था। इसके साथ ही विधायक अजब सिंह कुशवाह ने मुरैना से पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना पर जगन गुर्जर से मिलीभगत के आरोप लगाए थे। कंषाना ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
पहले 15 हजार का ईनामी था
धौलपुर की मनियां पुलिस ने जगन गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए 40 पुलिस कर्मियों की टीम गठित की है। इस टीम ने मुरैना के सरायछोला क्षेत्र के तिलोनधा, जगदपुर, हेतमपुर, रजई का पुरा व सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव में सरायछोला थाना पुलिस के साथ दबिश दी। राजस्थान पुलिस को गिरफ्तार बदमाश ब्रजराज गुर्जर से जो जानकारी मिल रही है, उसकी बताई लोकेशन पर छानबीन की जा रही है। डकैत जगन गुर्जर पर राजस्थान पुलिस ने पहले 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, जिसे बढ़ाकर अब 65 हजार कर दिया है।
मुरैना
डकैत जगन गुर्जर की मुरैना में तलाश, राजस्थान के विधायक को वीडियो जारी कर धमकाया था
- 01 Feb 2022