इंदौर। पुलिस ने डकैती की साजिश रचते हुए 7 बदमाश को गिरफ्तार किया है। इनसे हथियार भी जब्त किए है। इनसे 10 मोटरपंप ओर सबमर्शिबल पम्प जब्त किए है।
सिमरोल थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर सूचना पर दो अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही में सिमरोल महू रोड पर मेमदी तालाब के पास बने धर्मशाला भवन की आड़ में डकैती की साजिश बना रहे 7 बदमाशो को घेराव कर पकड़ा। पकड़े गए बदमाश शरीफ उर्फ गंजु के पास एक धारदार तलवार, असलम उर्फ दानु के हाथ से एक बांस का डंडा और लाल मिर्च का पाउडर, आरोपी विनोद भाबर के पास से कमर में घुसा लोहे का एक छूरा, आरोपी जाकिर उर्फ मोटा के पास से एक लोहे की धारदार तलवार, आरोपी कारण उर्फ पटुल के पास से एक बांस का डंडा , आरोपी साहिल के पास से एक लोहे का छूरा तथा आरोपी शरारत के पास से एक बांस का डंडा जब्त किया गया है। सभी आरोपिगण ग्राम घोसिखेड़ा के रहने वाले है । सिमरोल पुलिस ने इनके खिलाफ पर धारा 399, 402 भादवी, 25ु आम्र्स एक्ट का दर्ज किया गया।
पूछताछ करने पर आरोपी जाकिर उर्फ मोटा, शरीफ उर्फ गंजु, कारण उर्फ पटुल, असलम उर्फ दानु, विनोद भाभर, साहिल खान सभी निवासी घोसिखेड़ा द्वारा थाना सिमरोल के धारा 379 भादवी में क्षेत्र के ग्राम घोसीखेड़ा, जोशी गुराडिया, पठान पिपलिया के ग्रामो से मोटर पंप चोरी करना पाए जाने से इनके कब्जे से 10 मोटर पंप तथा 1 सबमर्सिबल मोटर पंप जब्त किए गए है। इनसे वारदात में प्रयुक्त 3 बाइक जब्त की गई है।
इंदौर
डकैती डालने के पहले ही पकड़ाए बदमाश, 7 आरोपियों से हथियार ओर 10 मोटरपंप बरामद
- 03 Dec 2021