Highlights

इंदौर

डकैती में करीबी पर शंका, करोड़ों का सोचकर आए थे, डेढ़ लाख ही हाथ लगे, तलाश के लिए पुलिस अधिकारियों ने बनाई टीमें

  • 19 Nov 2021

इंदौर। गुरुवार को भरी दोपहर में भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पिपल्याराव इलाके में हुई डकैती के मामले में पुलिस की जांच में पता चला है कि बदमाश यहां पर करोड़ों रुपए मिलने का सोचकर आए थे, लेकिन यहां से वे केवल डेढ़ लाख रुपए ही ले जा सके। उधर, वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की, लेकिन उनका रात तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आरोपियों की तलाश के लिए जहां वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आठ टीमें बनाई गई है, वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस को शंका है कि बदमाशों ने पहले रैकी की होगी और फिर वारदात करने पहुंचे थे। वहीं इस वारदात में किसी करीबी पर भी शक जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पीपल्यारांव में गुरुवार को दिवंगत ज्योतिषाचार्य पं.  जयप्रकाश वैष्णव के मकान में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हो गई। करीब 7 बदमाश पिस्टल व चाकू लेकर घर में घुसे। महिला व उसकी बेटी को गन पाइंट पर लेकर धमकाया। बदमाश 9 करोड़ रुपए होने की बात कहकर उसे सौंपने के लिए धमका रहे थे। मां, दो बेटियों, दो नौकरानियोंं व एक किराएदार को कमरे में हाथ बांधकर बंधक बनाकर बैठाया और नकदी के लिए पूछते रहे। बाद में डेढ लाख रुपए ले गए। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए जहां क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। वहीं रात में अधिकारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। शंका है कि बदमाशों ने पहले अच्छी तरह से रैकी की होगी उसके बाद वारदात को अंजाम दिया है।
3 बदमाश कर रहे थे रैकी
प. वैष्णव ज्योतिषाचार्य थे, दिसंबर 2020 में कोरोना से निधन हो गया था। गुरुवार को घर का मुख्य दरवाजा खुला था। 7 बदमाश घर में पहुंचे। घर में पं. जयप्रकाश वैष्णव की पत्नी भावना, छोटी बेटी श्वेता अलग अलग कमरों में थे। दो नौकरानियां सोनू व एक अन्य अंदर काम कर रहे थे। ऊपर के कमरे में दो बदमाश गए, हॉल में 2 बदमाश थे और बाहर 3 बदमाश रैकी करते रहे। 2 बदमाशों ने हेलमेट लगाए थे, बाकी ने मास्क कपड़े से चेहरे छिपाए थे।  
गलत जानकारी दी तो निपटा देंगे
फरियादी महिलाओं के मुताबिक, बदमाश साथ में 4-5 गुटखे के बड़े बड़े थैले लेकर आए थे। उन्हें लग रहा था कि करोड़ों रुपए हाथ लगेंगे और बार-बार उसी के बारे में पूछ रहे थे। जाते हुए बोले, गलत जानकारी दी है, जिसने बताया उसे निपटा देंगे। महिलाओं से बोले, किसी को कुछ बताना नहीं।
20 मिनट तक नकदी तलाशते रहे
बदमाश दोपहर 12.45 बजे घर में घुसे और करीब 20 मिनट रहे। उन्हें लग रहा था कि घर में काफी नकदी है और उसी की तलाश करते रहे। अलमारी के साथ ही सोफे, पलंग को खोलकर देखा। बदमाशों के हाथ करीब डेढ़ लाख रुपए व 250 ग्राम सोना लगा।
इसलिए छोड़ दिए जेवरात
बदमाश जेवरात समेट रहे थे, उन्हें देख भावना ने उनसे कहा, जेवरात ले जाना है तो ले जाओं, वह नकली है। बदमाश ने इस पर जेवरात वहीं रख दिए, हाथ में पहना कड़ा निकालने के लिए कहा तो भावना बोली कि वह भी नकली है। इस पर सभी जेवरात छोड़ गए।
फुटेज से पता चला बाइक से आए थे
फरियादी के घर में लगे कैमरों में बदमाश कैद हुए है। एक स्थान पर बदमाश ने चेहरे से हेलमेट भी निकाला है। आसपास के कैमरों की छानबीन में लगा कि आरोपी बाइक से आए थे जो उन्होंने कुछ दूरी पर खड़ी की थी और फिर उसी पर बैठकर भाग  गए।
अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर एसपी, पश्चिम महेशचंद्र जैन, एएसपी राजेश व्यास, सीएसपी दिशेष अग्रवाल, टीआइ संतोष दूधी पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं अलग-अलग बिंदुओं पर जांच भी की जा रही है।
आठ टीमें कर रही जांच
एसपी महेशचंद जैन ने बताया कि वारदात के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों की आठ अलग-अलग टीमें बनाकर सभी को जांच की जवाबदारी सौंपी गई है। घटनास्थल के आसपास सहित पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एक टीम द्वारा खंगाले जा रहे हैं। शुरूआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी बाइक से आए थे और उसी पर बैठकर भागे हैं। सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही टीम ने गुरुवार को रात तक खंडवा रोड और आसपास के इलाकों के फुटेज खंगाले हैं। वहीं दूसरी टीम मोबाइल लोकेशन की जांच कर रही है। जबकि एक टीम परिजनों और उनके परिचितों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। एक अन्य टीम द्वारा होस्टल और आसपास पर रहने वालों की जानकारी जुटा रही है। वहीं अन्य टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करते हुए आरोपियों का सुराग तलाशने में जुटी है।
रैकी कर वारदात की शंका
एसपी के मुताबिक जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है। उससे शंका है कि बदमाशों ने पहले घर की रैकी की होगी और दोपहर का समय ही वारदात के लिए तय किया होगा। साथ ही परिचित पर भी शंका है जो परिवार को अच्छी तरह से जानता होगा, क्योंकि बदमाश आते ही रुपयों के बारे में पूछ रहे थे इसलिए पुलिस का शक परिचित पर गहराया है।
पिता के निधन के बाद ज्योतिषाचार्य का काम
पंडितजी की बड़ी बेटी नेहा का ससुराल खजराना में है। पिता के निधन के बाद वह ज्योतिषाचार्य का काम करती है इसलिए रोज दिन में आती है। घर में आती ही बदमाशोों ने उसे कवर किया और ऊपर ले आए। नेहा ने कहा कि मेरी बेटी भी आ रही है। नेहा रिक्शा से आई थी। 2 साल की बेटी दिशिता पीछे आ रही थी, बदमाश उसे भी ऊपर ले आए।