क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर क्षेत्र में की कार्रवाई
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक डस्टर कार को रोका और उसमें से 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। जब्त शराब की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लिया है। ये रंगपंचमी पर उक्त शराब को अवैध रुप से बेचने के लिए ला रहे थे।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति कार से अवैध शराब की तस्करी हेतु अवैध शराब ले जाने वाले है। मुखबिर की सूचना पर एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कार को घेराबंदी कर रोका गया। उसमें सवार दो युवक को सौरभ कलमोदिया पिता पुनमचन कलमोदिया निवासी मंडलावदा, धार और दिनेश लोधी पिता चुन्नीलाल लोधी निवासी बंसी कॉलोनी, बाग धार को हिरासत में लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 11 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली। उनसे शराब संबंधी कागजात मांगे तो वे बहाना बनाने लगे। पुलिस ने 11 पेटी शराब और रेनॉल्ड डस्टर कार जब्त की है। राजेंद्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इंदौर
डस्टर कार से 11 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
- 23 Mar 2022