इंदौर। कनाडिय़ा थाना पुलिस ने सोमवार शाम को हरियाणा से तस्करी करके ला रहे 90 लीटर करीब ढाई लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि झलारिया तिराहा के पास बायपास रोड पर कार क्रमांक डीएल 1 जेडबी 4718 में हरियाणा से अवैध रूप से तस्करी करके 10 पेटी शराब लाई गई है। पुलिस ने मौके से कार में सवार आरोपित 38 साल के मनोज कुमार पिता हरिश्चंद्र शेरावत निवासी उप्र के इंद्रपुरम गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। कार भी जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर किया है। आरोपित से अवैध शराब की खरीदी व बिक्री के मामले में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
ढाई लाख की अवैध शराब पकड़ी
- 29 Jun 2021