Highlights

इंदौर

ढाई लाख से अधिक की ऑनलाइन धोखाधड़ी

  • 29 Jul 2021

इंदौर। भवरकुआं पुलिस ने ढाई लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार सागर अग्रवाल निवासी पालदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पालदा में मेडिकल फैक्ट्री का निर्माण कर रहा है इसके लिए गूगल से एसीसी सीमेंट के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया और सीमेंट मंगाने की बात कही इस पर उन्होंने ईमेल आईडी से पूरी डिटेल भेजी और 2 लाख  68 हजार 500 रुपए उनके बताए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा बाद में जब सीमेंट नहीं आई और जानकारी निकाली तो पता चला कि वह खाता किसी फ्रॉड करने वाले का था मामले में पुलिस को बैंक खातों की जानकारी भी दी गई है जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।