Highlights

उज्जैन

ढाई लाख से ज्यादा भक्तों ने किए नागचंद्रेश्वर के दर्शन

  • 10 Aug 2024

रायसेन में नागों की अदालत
उज्जैन ,(एजेंसी)। नागपंचमी पर उज्जैन में महाकाल मंदिर के शिखर पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट गुरुवार रात 12 बजे खोल दिए गए। सबसे पहले श्री पंचायती महानिवार्णी अखाड़े के महंत विनीत गिरि महाराज और श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने त्रिकाल पूजा की।
करीब एक घंटे चली त्रिकाल पूजा और भोग लगाने के बाद आम लोगों को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश दिया गया। नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट नाग पंचमी पर साल में एक बार ही खुलते हैं।
अब तक ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर के दर्शन कर चुके ं। करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के महाकाल मंदिर में आने का अनुमान है।
बाबा का 101 लीटर दूध से अभिषेक-
बड़वानी के सेंधवा में भीलटदेव मंदिर में बाबा का 101 लीटर दूध से अभिषेक किया गया। 108 व्यंजनों का भोग लगाकर सुबह 4 बजे महाआरती की गई। खंडवा के ओंकारेश्वर, पचमढ़ी के नागद्वारी, छतरपुर में जटाशंकर मंदिर और दमोह के बांदकपुर में जागेश्वरनाथ मंदिर में लगातार भक्त पहुंच रहे हैं।
रायसेन जिले के श्री रामरसिया धाम, सीहोरा खुर्द में नागों की अदालत लगी। इस अनोखी अदालत में सर्पदंश से पीड़ित लोग पहुंचते हैं। मान्यता है कि यहां उनके शरीर में नाग की आत्मा प्रवेश करती है और सर्पदंश का कारण बताती है।
अभिनेता राजपाल यादव ने किए दर्शन-
बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव नाग पंचमी के मौके पर शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे। राजपाल ने गर्भ गृह के बाहर से बाबा महाकाल के दर्शन किए। नंदी हॉल में ध्यान भी लगाया। इसके बाद नागचंद्रेश्वर भगवान के भी दर्शन किए। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव के भतीजे अभय यादव थे।
छतरपुर के जटाशंकर धाम में भोले का अभिषेक
छतरपुर का प्रसिद्ध जटाशंकर धाम जिला मुख्यालय से 58 किलोमीटर दूर है। बुंदेलखंड का केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में नाग पंचमी पर भगवा भोले का अभिषेक-पूजन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
पचमढ़ी में नागदेव गुफा के दर्शन कर रहे श्रद्धालु
नर्मदापुरम में पचमढ़ी के नागद्वारी मेले में सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे ।
राजगढ़ के नाग मंदिरों में दूध से अभिषेक
राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ के नाग मंदिरों में भी सुबह से भक्त पहुंच रहे हैं। तहसील रोड पर गोप चौहान बाबा नागदेव मंदिर और बलबटपुरा के नाग मंदिर में नागदेवता का दूध से अभिषेक किया गया।