Highlights

इंदौर

ढाबे पर झगड़ा, बोतल से हमला

  • 22 Dec 2021

इंदौर। शिप्रा इलाके में सोमवार की रात एक ढाबे पर शराब पी रहे लोगों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पर शराब की बोतल से ही हमला कर घायल कर दिया। शिप्रा पुलिस ने राहुल संचरिया निवासी बरलई रोड शिप्रा की शिकायत पर आरोपी पवन निवासी बूडी बरलाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दरअसल दोनों ही शक्कर फैक्ट्री के सामने याराना ढाबा पर नशा कर रहे थे। वहीं पर किसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया तब आरोपी पवन ने शराब की बोतल उठा कर राहुल पर हमला कर दिया राहुल को गंभीर चोटे आई है।
तराजू मारकर किया घायल
रुस्तम का बगीचा में रहने वाले आशाराम पिता छक्कीलाल ने एमआईजी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि वह शीतला माता मंदिर के पास सब्जी बेचकर वापस जा रहा था। तभी पास ही रहने वाला मनोज पिता डालचंद मिला जिसने सब्जी के बारे में पूछने के बाद विवाद करते हुए गालीगलोच की, जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने तराजू से उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। उधर खजराना पुलिस को स्कीम नंबर 134 में रहने वाली कुसुम लता शर्मा ने बताया कि पास ही रहने वाले अस्सू उर्फ अभिषेक और लता आपस में मोबाइल की बात को लेकर शोर मचा रहे थे। महिला ने कारण पूछा तो दोनों ने गालीगलौच शुरू दी, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।