Highlights

इंदौर

ढाबे पर विवाद,  कार फोड़ी

  • 18 Nov 2023

इंदौर। ढाबे पर खाना परोसने में लेट लतीफी को लेकर हुए विवाद में जमकर लात घूसें चले। ढाबा कर्मचारियों ने ग्राहक के साथ मारपीट की और कार के कांच भी फोड़ दिए। पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक विवाद उज्जैन-इंदौर रोड पर स्थित जेके ढाबा पर हुआ। फरियादी योगेश पिता देवीलाल जोशी निवासी माणिकबाग मेन रोड की रिपोर्ट पर आरोपी विष्णु देथलिया और अन्य ढाबा स्टाफ पर केस दर्ज किया है। आरोपियों ने फरियादी व उसके साथी के साथ खाना खाने और सर्विस लेट होने की बात पर विवाद किया और गालियां दी। जब गाली देने से मना किया तो जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनकी कार के काचं भी फोड़ दिए। इधर पुलिस ने फरियादी संदीप गोस्वामी निवासी पचौली बनहल की रिपोर्ट पर आरोपी योगेश जोशी पर भी मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है।