Highlights

होशंगाबाद

ढाबे में घुसा टाइगर

  • 04 Aug 2021

होशंगाबाद। होशंगाबाद-छिंदवाड़ा राज्य मार्ग पर सतपुड़ा टाइगर रिर्जव से लगे मटकुली में ढाबे में बाघ ने कुत्ते का शिकार किया। वारदात सोमवार-मंगलवार की दरिमयानी रात 3 बजे की है। बाघ ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें मटकुली में ढाबे से कुछ दूरी पर एसटीआर का क्षेत्र लगा हुआ है। कुद दिनों से मटकुली के इलाके में बाघ की मूवमेंट हो रही। मंगलवार रात 3 बजे बाघ ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। बाघ ढाबे में घूसते हुए नजर आया है। ढाबा संचालक हुसैन ने बताया कि रात 3 बजे टाइगर सड़क की ओर से आता हुआ सीसीटीवी में दिखाई दिया है। ढाबे के अंदर पालतू कुत्ते का शिकार कर मार दिया है। जिसके कुछ देर बाद ढाबे के अंदर रहा है। इस दौरान रात में ढाबे पर कोई कर्मचारी नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मंगलवार सुबह कुत्ते को मारा हुआ देख ढाबा मालिक व कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज देखे। बाघ की मूवमेंट देख सभी चौंक गए। उन्होंने एसटीआर के अधिकारियों की इसकी जानकारी दी।