इंदौर। गांधीनगर में होटल में बर्थडे पार्टी के बाद खाना खाने पहुंचे बाइक और कार सवार युवकों ने होटल संचालक से विवाद किया। उन्होंने यहां रखी गाडिय़ों पर पथराव करते हुए कर्मचारी और होटल मालिक से मारपीट की। इसके बाद आरोपी पथराव कर मौके से भागने लगे। रात में होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी कार पर पथराव करने को लेकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक अनिल चौधरी का सिद्धार्थ अस्पताल के पास चौधरी का ढाबा है। यहां पर धर्मेन्द्र और मुकेश रात में अपने साथियों के साथ पहुंचे। दोनों ने होटल मालिक अनिल से बात की और कहा कि उनका बर्थडे है वह खाना खाएंगे। इस पर होटल मालिक ने देर रात होने की बात करते हुए कहा कि होटल बंद होने का समय हो गया है।
इस पर दोनों ने पार्सल देने के लिये कहा। इस दौरान आरोपियों ने अपशब्द कहे और विवाद करते हुए बाहर खड़ी गाडिय़ों को गिराना शुरू कर दिया। इस दौरान सडक़ से उठाकर पत्थर होटल पर फेंके। इससे होटल का बोर्ड और बाहर खड़ी रिटायर्ड आर्मी अफसर की गाड़ी को भी नुकसान हुआ। इसके बाद आरोपी कार और बाइक से वहां से भागने लगे। अनिल ने मामले में डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पोल से टकरा गई कार
इस मामले में मुकेश कुशवाह निवासी छोटा बांगड़दा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि होटल के बाहर कुछ लोगों का विवाद चल रहा था। वह ऑर्डर कैंसल कर अपनी कार से बाहर निकलकर जाने लगे। इस दौरान किसी ने कार के पीछे से पत्थर फेंका। जिसमें कार का कांच फूट गया। इस दौरान कार का बैलेंस बिगड़ा और कार पोल से जा टकराई। इस दौरान कुछ लोगों ने हमारे साथ जबरन मारपीट की।
इंदौर
ढाबे में विवाद , पथराव कर कार के कांच फोड़े
- 16 Jan 2024