तीन गोलियां लगी; एमवाय अस्पताल में इलाज जारी
सोनकच्छ । देवास जिले के सोनकच्छ में सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने ढाबा संचालक पर गोली चला दी। गोली उसके पैर और कमर के नीचे लगी जिससे वह घायल हो गया। वारदात भोपाल इंदौर हाईवे स्थित एक ढाबे पर रात करीब 2:30 बजे हुई। इसके बाद उसे निजी कार से सोनकच्छ अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के बाद उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
भोपाल-इंदौर हाईवे पर हुई वारदात-
जानकारी के अनुसार सोनकच्छ थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित मंडी गेट के पीछे शिवाय रेस्टोरेंट और ढाबे के संचालक सतीश पिता मुंशीलाल धाकड़ (30) को रात करीब 2:30 बजे दो अज्ञात हमलवारों ने पैर और कमर के नीचे रिवाल्वर से गोली मार दी।
फरियादी सतीश धाकड़ ने सोनकच्छ पुलिस को दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मंडी गेट हाईवे रोड पर स्थित शिवाय ढाबे को वह और उसका भाई दिलीप चलाते है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 307,34 के तहत केस दर्ज किया है।
राज्य
ढाबा संचालक पर फायरिंग
- 28 Feb 2024