महाकाल की नगरी में दिखा अनोखा नजारा
उज्जैन्र। पुलिस ने गुरुवार को आॅपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन बदमाशों के मकान जमींदोज किए। इस दौरान पुलिस ढोल-ढमाके लेकर पहुंची और कार्रवाई से पहले क्षेत्र में मुनादी कराई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री और पुलिस डीजीपी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में गुंडे बदमाश और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत उज्जैन पुलिस द्वारा भी शहर में बदमाशों के खिलाफ आॅपरेशन क्लीन चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को फिर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सड़क पर उतर कर कड़ी चेतावनी देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस के अधिकारी पुलिस बल,डीजे गाड़ी, ढोल नगाड़े और नगर निगम की टीम को लेकर चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर पहुंचे और बदमाश नीरज सिसोदिया के मकान से अवैध अतिक्रमण हटाया। इसके बाद टीम सम्राट नगर निवासी नाहरू उर्फ हुसैन पिता मतीन खां के घर पहुंची और यहां भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इसके बाद नफीसा पति फाजिल बेग, नईम बेग उर्फ काला पिता फाजिल बेग, भंवरसिंह पिता देवीसिंह, वसीम बंबईया पिता अजीज कोट मोहल्ला, बंटी उर्फ जाकिर पिता गुल मोहम्मद कोट मोहल्ला के भवन के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नगर निगम से भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक उपस्थित थे।
उज्जैन
ढोल-ढमाकों के साथ प्रशासन ने 6 मकानों पर चलाया बुलडोजर
- 19 May 2023