Highlights

इंदौर

ताकि सूनी न रहे किसी का त्योहार, वकीलों का समूह दीपावली पर गरीब परिवारों को उपलब्ध करवाता है राशन

  • 04 Nov 2021

इंदौर। शहर के वकीलों और व्यापारियों का एक समूह हर साल दीपावली पर अत्यंत गरीब परिवारों को तलाश कर राशन कीट उपलब्ध कराता है ताकि ये परिवार भी त्योहार मना सकें। समूह के सदस्य शहर के बाहर, हाईवे किनारे, आसपास के छोटे गाँव, बस्तियों में राशन किट का वितरण करते हैं।
इस समूह की शुरूआत सालों पहले हुई थी। समूह के सदस्य (वकील) रोजाना दोपहर की चाय एकत्रित होते थे। एडवोकेट महेंद्र मौर्य ने बताया कि ऐसे ही एक दिन हमने नियम बनाया कि जो भी सदस्य चाय पर एक निश्चित समय के बाद आएगा उसे दंडस्वरूप 250 रुपये दंड देना होगा। समूह के सदस्य इसी तरह से हर माह बीसी भी संचालित करने लगे। इसमें भी हमने देरी से आने वाले सदस्य पर 500 रुपये का दंड रखा। शुरूआत में इस तरह से जमा होने वाली रकम का इस्तेमाल पार्टी आदि में कर लिया जाता था लेकिन तीन साल पहले हमने तय किया कि इस रकम को किसी पुण्य कार्य मे खर्च किया जाए।
बस फिर क्या था धीरे-धीरे धनराशि जमा होने लगी और हमने प्रतिवर्ष अत्यंत ही गरीब परिवारों को दीपावली के मौके पर राशन किट प्रदान करने का सिलसिला शुरू कर दिया। देखते ही देखते अन्य लोग भी हमारे इस कार्य में आर्थिक सहयोग करने को आगे आने लगे। हम अत्यंत ही गरीब परिवार को तलाश कर किट प्रदान करते हैं। दीपावली के चार दिन पहले समूह के सदस्य किट लेकर निकलते हैं जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं। मात्र पांच किट से आरंम्भ हुआ ये सफर तीन साल में पांच दर्जन से ऊपर पहुंच चुका है।
उम्मीद है कि अगले वर्ष यह आंकड़ा 100 को पार करेगा। समूह में मुख्य रूप से अधिवक्ता विवेक बापना, महेंद्र मौर्य, संजय पटवा, मुकेश सिंजोनिया तथा व्यापारी वर्ग में दीपक सगरावत, दिलीप अजमेरा, धर्मेंद्र जैन, चंद्रकांत जैन जुड़े हैं।