इन्दौर। सड़कों पर सुरक्षित यातायात एवं तेज गति के साथ अनियंत्रित रूप से वाहन चलाने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओंं में कमी लाने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पी.टी.आर.आई प्रशिक्षण भोपाल डी.सी. सागर जी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसके तहत आज दिनाक को समय 12:00 बजे से शाम 16:00 बजे तक ऑनलाईन वर्चुअल प्रशिक्षण के माध्यम से स्पीड रेडार गन जो कि लेजर तकनीक पर कार्य करती है का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें स्पीड राडार गन को फिट करना, उसकी सेटिंग करना, ऑपरेटिंग और प्रिंट देने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में जिले के यातायात डीएसपी संतोष कुमार उपाध्याय, डीएसपी अजित सिंह चौहान, निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार, निरीक्षक जे पी जमरे, सूबेदार भगीरथ अहिरवार, सूबेदार चन्द्रेश मरावी, सूबेदार गजेंद्र निगवाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। ओव्हर स्पीड के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर यातायात पुलिस द्वारा स्पीड राडार गन द्वारा ओव्हर स्पीड से चलने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी के निदेर्शो के पालन मे होने वाली दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु दिए गए निदेर्शों के अनुक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर मनीष कपूरिया के निदेर्शानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन मे यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा सयुक्त कार्यवाही कर रात्रि मे शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने वाले वाहन चालको का ब्रिथ एनालाईजर से चेक करने पर 91 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चालाते पाये गये जिनके विरूद्ध मो0व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई।
इंदौर
तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों की गति पर लगेगी लगाम
- 27 Jul 2021