Highlights

इंदौर

तेजाजी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कट्टे बेचने और खरीदने वाले पकड़ाए

  • 11 Aug 2021

इंदौर।  थाना तेजाजी नगर पुलिस ने अवेध हत्यारों की खरीद फरोख्त के आरोप में 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 देसी कट्टे बरामद किए है। पकड़े गए आरोपी पहले भी अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त कर चुके हैं।
उक्त मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने सीएसपी आजाद नगर नंदिनी शर्मा ने बताया कि तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कानवा को मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ बदमाश शिव रेसिडेंसी कॉलोनी खंडवा रोड पर हथियार बेचने आए हैं। इस पर पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी करते हुए आरोपी कृपाल सिंह निवासी गोमटगिरी और आरोपी देवकरण पिता शिवनारायण निवासी ग्राम गढ़ी थाना खुडैल को गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ देसी कट्टे कान्हा उर्फ कृष्णपाल पिता इंदर सिंह पवार और बंसीलाल पिता ईश्वर सिंह डांगी को बेचे हैं इस पर पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उनके पास से भी हथियार बरामद कर चारों आरोपियों से 15 देसी कट्टे और कारतूस बरामद किये है।
आरोपियों की गिरफ्तारी पर डीआईजी ने टी आई आर डी कानवा और उनकी पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है। पकड़े गए आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाएगा। ताकि इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा सके इन लोगों ने कहां-कहां पर अवैध हथियार बेचे हैं उसका भी पता लगाया जा सके पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने भी अवैध हथियार खरीदे हैं। वह सभी गिरफ्तार किए जाएंगे। आरोपी प्रत्येक अवैध हथियार 20, हजार से लेकर 30 हजार के बीच विक्रय कर देते थे।