Highlights

भोपाल

तेज धूप में मासूम बच्चों के साथ बैठी महिलाएं

  • 27 May 2023

भोपाल में नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों की भूख हड़ताल
भोपाल। कोई अपने बच्चे को चिलचिलाती धूप में शेड के नीचे सुलाने की कोशिश करता है, तो कोई रात भर सिर्फ इसलिए हवा करता रहता है कि उसे मच्छर ना काटें। कुछ इस तरह का नजारा इन दिनों लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर दिखाई दे रहा है। बात कर रहे हैं नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे चयनित शिक्षकों की। जो करीब पिछले पांच दिन से लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर तेज गर्मी में भूख हड़ताल कर रहे हैं।
नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों में आक्रोश और बढ़ गया है। इससे पहले 11 दिन से नियुक्ति देने की मांग को लेकर यह शिक्षक लगातार आंदोलन कर रहे थे। इसमें कई जिलों के चयनित शिक्षकों में में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी, ओबीसी कैटेगिरी समेत सभी कैटेगिरी के चयनित शिक्षक शामिल हैं। संयोजक रक्षा जैन ने बताया कि अगर न्याय नहीं हुआ, तो आंदोलन जारी रहेगा।
1 से 3 साल के बच्चे भी शामिल
सीहोर से आई कोमल कुशवाह ने बताया कि वह एक-एक साल के दोनों जुड़वां बच्चों को लेकर आई हैं। उन्होंने बताया कि रात में यहां दिक्कत होती है। एक तरफ मच्छर काटते हैं, तो दूसरी तरफ दिन की धूप भी परेशान करती है। फिर भी हम डटे रहेंगे। हम न्याय मांग रहे हैं। इंदौर से आई ऐश्वर्या शर्मा जो कि दो साल की बेटी के साथ पिछले पांच दिनों से बैठी हैं। उन्होंने बताया कि हमें बस न्याय चाहिए। हमारे बच्चे दिन भर धूप में बैठे रहते हैं। हम हड़ताल आगे भी जारी रखेंगे। संयोजक रक्षा जैन ने बताया कि हमारी मांग है कि 2018 शिक्षक भर्ती को तृतीय काउंसिलिंग के साथ पूर्ण किया जाए।