Highlights

पटना

तिजोरी की चाबी न देने पर ज्वेलर को मारीं गोलियां, लाखों के जेवर लूटे

  • 11 Aug 2021

पटना। पटना जिले के बिहटा बाजार स्थित मां विंध्यवासिनी ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर छह नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने मंगलवार को लूटपाट की और उसके मालिक मंटू कुमार की हत्या कर दी।
हथियारबंद बदमाशों ने पहले पिस्टल के बट से दुकान के कर्मी नीरज कुमार का सिर फोड़ दिया। उसके बाद लूट का विरोध करने व तिजोरी की चाबी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान के मालिक मंटू कुमार को गोलियों से भून दिया।
यही नहीं दहशत फैलाने के लिए दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की। कारोबारी की हत्या करने के बाद बदमाश दुकान से करीब 12 लाख से अधिक सोने व चांदी के जेवर लूट लिए और हवाई फायरिंग करते हुए चीनी मिल नौबतपुर रोड की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी उपेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाशी के लिए नाकाबंदी कराई।
आईजी रेंज संजय सिंह ने कहा, 'आभूषण कारोबारी की गोली मारकर की गई हत्या के मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर वारदात में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं।'
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने आए सभी बदमाश रूमाल से अपना मुंह बांधे थे। दुकान से कुछ दूर पर उन्होंने अपनी-अपनी बाइक खड़ी कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फायरिंग करते हुए भाग निकले। बाजार में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों का कोई अतापता नहीं था।