छिंदवाडा ,(एजेंसी)। चिमहुआ डैम घूमने गए तीन दोस्त घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए जिसमें से एक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई जिसके कारण यह हादसा हुआ गाड़ी चला रहा युवक स्टेरिंग में फस गया था जिससे उसकी मौत हो गई।
कार शुक्रवार की दोपहर 12 बजे करीब एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वही तीन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक को गंभीर होने के कारण नागपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। दो घायलों को जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार मुन्नु पिता अजीम मंसूरी 25 साल अमरवाड़ा के सिगोड़ी का रहने वाला है। वह अपने साथी तैयब पिता अकरम उम्र 20 साल, इमरोज पिता अंसार अंसारी 23 साल और शहजाद पिता अकरम अंसारी के साथ कार से अमरवाड़ा से सिंगोड़ी वापस अपने घर लौट रहे थी। इसी दौरान अमरवाड़ा के समीप ढावे के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
इस हादसे में चारों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 से चारों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मुन्नू मंसूरी को मृत घोषित कर दिया। वही इमरोज की हालत गंभीर होने के कारण नागपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया।
जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राज्य
तेज रफ्तार कार पलटी, एक की मौत, दो घायल, डैम से घूम कर लौट रहे थे दोस्त
- 24 Aug 2024