Highlights

जबलपुर

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा, एक किशोर की मौत, दूसरे की हालत नाजुक, पुलिस ने बस की जब्त

  • 08 Sep 2023

जबलपुर। तैय्यब अली चौंक में गुरुवार की दोपहर सिग्नल में खड़े दो किशोरों को पीछे से आ रही मेट्रो बस ने रौंद दिया। जिसके चलते एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसे कि इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मेट्रो बस चालक को पकड़कर ओमती थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को जप्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर को नागरथ चौक के पास बने मैकेनिक जोन काम करने वाले दो किशोर सुहेल (17) और निहाल (16) किसी काम से लौटकर दुकान जा रहें थे। रेड सिग्नल हुआ तो उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी। इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों किशोर बस के नीचे आ गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बस के नीचे फंसे लड़कों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक किशोर ने मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। घटना की सूचना मिलते ही दोनों किशोरों के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए।
घटना की सूचना मिलते ही ओमती थाना पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे जहां चालक को हिरासत में लेते हुए बस को जप्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक घायल किशोर का अभी एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।