Highlights

इंदौर

तोडफ़ोड़ के चलते ड्रेनेज लाइन पर गिर रहा मलबा, दौरा करने पहुंचे अधिकारियों के सामने रहवासियों ने की शिकायत

  • 04 Sep 2021

इंदौर। पिछले दस दिनों से बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक की सडक के लिए रहवासियों ने अपने स्तर पर तोडफोड़ अभियान चला रखा है। शुक्रवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ ने निगम अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ पूरे क्षेत्र का पैदल दौरा किया और लोगों से बातचीत की। इस दौरान कई लोगों ने बताया कि तोडफोड़ का मलबा नहीं हटने के कारण पूरे क्षेत्र में ड्रेनेज लाइनें चोक हो रही हैं। इस पर उन्होंने अधिकारियों को मलबा हटाने का काम तेजी से शुरू करने के साथ-साथ ड्रेनेज लाइनों की सफाई के निर्देश भी दिए।
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक सडक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई जानी है। इसकी चौड़ाई 60 फीट है। पूव में निशान लगाने और नपती किए जाने के बाद निगम ने रहवासियों को नोटिस दे दिए थे कि वे अपने स्तर पर बाधक हिस्से हटा लें। इसके चलते कई लोगों ने खुद बाधक हिस्से तोडना शुरू कर दिए थे और दस दिनों से यह अभियान रहवासियों ने अपने स्तर पर चलाया हुआ है। इसके चलते पूरे क्षेत्र में सडकों पर मलबे का ढेर है। सुबह स्मार्ट सिटी के सीईओ ऋषभ गुप्ता ने अधीक्षक यंत्री डीआर लोधी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ दौरा किया। उन्होंने बड़ा गणपति क्षेत्र से सटे कई मकानों में तोडफोड़ की कार्रवाई देखी और रहवासियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि तोडफोड़ के कारण मलबा ड्रेनेज लाइनों और नालियों में गिर रहा है, जिसके कारण पांच-सात दिनों से पूरे क्षेत्र की ड्रेनेज लाइनें चोक हो गई हैं और उनके घरों में गंदा पानी आ रहा है। इस पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सफाई अभियान चलाएं और ड्रेनेज साफ कराएं। कई लोगों के बाधक हिस्से नहीं तोड़े जा रहे थे तो उन्होंने कारण भी पूछे। इस पर कई लोगों ने कहा कि वे एक-दो दिनों में अपने स्तर पर तोडफोड़ शुरू करवाने वाले हैं।
हालाकि अब निगम दस डंपर, ट्रक और जेसीबी लगाकर मलबा हटाने की कार्रवाई करेगा। बड़ा गणपति से मल्हारगंज के बीच कई मकानों के अत्यधिक हिस्से सड़क की चपेट में आ रहे हैं और कुछ जगह मकान के पुराने कॉलमों के बाद तक निशान लगे हुए हैं। इसके चलते रहवासियों ने गुप्ता से कहा कि वे अब इन कॉलमों को लेकर असमंजस में हैं तो आप इन कॉलमों को तोडकर नए बनवा लीजिए।