Highlights

शाजापुर

तांत्रिक पति प्रेमिका को घर लाया,पत्नी ने रंगेहाथों पकड़ा;

  • 18 Aug 2022

शाजापुर में रक्षाबंधन पर मायके गई थी पत्नी, घर आई तो पति मना रहा था रंगरलियां
शाजापुर। महिला ने अपने तांत्रिक पति को प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी ने प्रेमिका की पुलिस के सामने पिटाई कर दी। मामला मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया का है। रक्षाबंधन पर पत्नी के मायके जाते ही पति ने प्रेमिका को घर बुला लिया था। पत्नी मायके से अपने भाई के साथ लौटी तो उसने पति को रंगेहाथों पकड़ लिया।
तांत्रिक की पत्नी रक्षाबंधन पर मायके गई थी। इस दौरान उसके माता-पिता भी घर पर नहीं थे। पत्नी त्योहार मनाकर मंगलवार को घर लौटी तो उसे पता चला कि पति घर में किसी अन्य महिला के साथ है। जिसके बाद उसने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने घर में घुसकर महिला की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली।
घर के एक कमरे में ताला लगा हुआ था। पत्नी ने उसे खोलने के लिए कहा तो पति ने मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर तांत्रिक की प्रेमिका मौजूद थी। पत्नी और प्रेमिका के बीच घर के बाहर मारपीट होने लगी। इसके बाद वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने भी प्रेमिका को पीट दिया। प्रेमी जोड़े को थाने लाया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रेमिका को उसके परिजनों को सौंप दिया। घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया।
तांत्रिक पति के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज
आरोपी तांत्रिक बाबा का नाम जितेन्द्र शास्त्री है। इसका जाल मध्यप्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ है। यह तंत्र विद्या के साथ भागवत कथा भी करता है। उसकी प्रेमिका गुना जिले की बताई जा रही है। तांत्रिक पहले तो उसे शिष्या बताता रहा और बाद में उसे पत्नी बताने लगा। इस पूरे मामले में मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि तांत्रिक पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था, पत्नी की शिकायत पर तांत्रिक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।