Highlights

इंदौर

तंत्र मंत्र से बीमारी ठीक करने के नाम पर ऐंठे नकदी और जेवर

  • 08 Dec 2021

इंदौर। तंत्र मंत्र से बीमारी ठीक करने के नाम पर पीडि़ता से महिला और दो युवकों ने नकदी और जेवर ऐंठ लिए। सालभर से महिला पुलिस को शिकायत कर रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। मंगलवार को पीडि़ता पुलिस जनसुनवाई में पहुंची और शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने संबंधित थाना प्रभारी को प्रकरण में जांच कर एफआईआर दर्ज करने की टीप लिखी है। इसके अलावा 46 शिकायतें पुलिस जनसुनवाई में आई। इनमें से अधिकांश जमीन पर कब्जे को लेकर थी। सुबह 11 बजे शुरू हुई जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी, जयवीरसिंह भदौरिया, राजेश व्यास, महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने पीडि़तों की शिकायतें सुनी।
पति के बीमारी के चलते तंत्र-मंत्र में फंसी
पीडि़ता रेणु बागड़ी निवासी सालवी बाखल ने बताया कि जून 2020 में पति की तबीयत अधिक खराब हो गई थी। इसके चलते मैं मानसिक रूप से परेशान थी। परिवार चलाने ओरिफ्लेम नामक कंपनी में काम शुरू किया। इसी दौरान रतलाम निवासी रेहाना अंसारी का फोन आया कि तुम्हारे पति का इलाज डॉक्टरों से नहीं, तंत्र-मंत्र से हो जाएगा। रेहनाना ने किसी हजरत और आलीम का नंबर दिया। दोनों ने तंत्र मंत्र के नाम पर दो लाख रुपए नकद, 3 लाख की जेवर ऐंठ लिए। मामले में एमजी रोड पुलिस से मिले। पुलिस ने शिकायती आवेदन ले लिया, अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं सकी।
दंबगों ने किया प्लॉट और मकान पर कब्जा
पीडि़त बंशीलाल पिता खेमाजी हटिला निवासी रामरतन का भट्टा, बाणगंगा ने बताया कि उनके परिवार में बेटा भोला, बाबू, लूलीबाई, दत्ता भाऊ, अंगूरी सभी कुष्ठ रोगी हैं। घर के समीप 600 स्क्वेयर फीट का प्लाट पड़ा है। क्षेत्र के दंबग प्रेमराज पिता नेताजी और उसके परिजनों ने प्लाट और मकान पर कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर मारपीट करते हैं। जांच के लिए बाणगंगा पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। दो बार जनसुनवाई में आ चुके हैं।
पति करता है प्रताडि़त
पीडि़ता संगीता व्यास(परिवर्तित नाम) निवासी इंदौर ने बताया कि उसकी शादी एक माह पहले हुई थी। शादी के दूसरे ही दिन से पति मारपीट करता है। कई बार हत्या करने की कोशिश की। रात को घर से बाहर निकाल देता है। खाना अच्छा नहीं बनने के बात कर नकली दांत से काटता है। शिकायत पर महिला पुलिस ने थाने में प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।
जमीन व प्लॉट हथियाया
पीडि़त संजय यादव निवासी कुलकर्णी भट्टा ने बताया कि क्षेत्र के बदमाशों ने एक जनप्रतिनिधि के दबाव में आकर जमीन व प्लाट हथिया लिया है। परदेशीपुरा थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए डांट फटकार लगाकर भगा लिया। पीडि़त को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के पास भेजा है।