Highlights

इंदौर

तंदूरी भट्टियों को किया जब्त, दुकानदारों ने जताया विरोध

  • 29 Jun 2024

 इंदौर। महू छावनी परिषद ने शुक्रवार शाम को शहर के गफ्फार होटल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां दुकानों के बाहर सडक़ पर भ_ी रखकर तंदूरी रोटी और रुमारी रोटी बना रहे होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। छावनी परिषद के कर्मचारियों ने तंदूरी रोटी बनाने वाली भ_ी को जब्त कर परिषद के वर्कशॉप ले गए। इस दौरान दुकान संचालकों ने कार्रवाई का विरोध जताया।
छावनी परिषद के अधिकारियों के अनुसार गफ्फार होटल क्षेत्र में तवा चिकन और रुमाली रोटी बनाने वालों ने बीच रोड पर ही अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी शिकायत लगातार परिषद को मिल रही थी। इसके तहत यह कार्रवाई की गई है। यहां रोजाना शाम को बड़ी संख्या में तवा चिकन खाने वाले लोगों की भीड़ लगती है। यहां मौजूद दुकानदारों द्वारा बीच रोड पर ही अतिक्रमण कर रखा है। इतना ही नहीं कई बार तो यहां पर बड़े विवाद भी हो चुके हैं जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है।