इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये दिशा निदेर्शानुसार इंदौर में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में कलेक्टर मनीष सिंह ने तीन अपराधियों को रासुका में निरुद्ध करने के आदेश जारी किये हैं। जिन आपराधियों के विरूद्ध यह कार्रवाई की गई उनमें जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के मनीष पिता दिलीप माटा, मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अंकित ऊर्फ भोला पिता रामेश्वर यादव तथा चंदन नगर थाना क्षेत्र नाजीश ऊर्फ नाजाईस पिता नौशाद खान शामिल हैं।
बताया गया है कि मनीष माटा के विरूद्ध अनेक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। इनमे मुख्य रूप से ब्लेकमेल करने, जान से मारने के धमकी देने, महिलाओं के छेड़कानी करने, अवैध वसूली, मिथ्या साक्ष्य देने, शांति भंग करने जैसे गंभीर प्रवृत्ति के अपराध पंजीबद्ध है। मनीष वर्तमान में भंवरकुआं थाना में दर्ज एक आपराधिक मामले में निरुद्ध है। इसके शीघ्र जमानत पर रिहा होने की संभावना है। यह पुन: अपनी असामाजिक गतिविधियों को पुन: चालू नहीं कर दें अथवा लोक व्यवस्था को बाधित नहीं करें, इसको देखते हुये उक्त कार्रवाई की गई है।
इसी तरह अंकित अवैध वसूली, शराब के लिये पैसे मांगने, रास्ता रोकर मारपीट करने, पालतु पशुओं को आवारा छोड़देने, पुलिस पर हमाला करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने, जुआ खेलने, जहरीली शराब रखने, हत्या जैसे सनसनीखेज अपराध गठित करने, कानून व्यवस्था एवं शांति भंग करने जैसे गंभीर अपराध करने का आदि है। अंकित अपने चचेरे भाई की हत्या के मामले में जेल में बंद है। आशंका है कि जेल से छुटने के बाद यह पुन: यह अपराधिक कृत्यों में शामिल ना हो जाये इसको दृष्टिगत रखते हुये उक्त कार्रवाई की गई है।
इसी प्रकार नाजीश भी अनेक अपराधिक कृत्यों में शामिल है। इसके विरूद्ध 9 अपराध पंजीबद्ध हुए हैं। यह अपने साथियों को साथ रखकर गिरोह बनाकर साम्?प्रदायिक रूप से मारपीट करने, तोडफ़ोड़ करने, जान से मारने के धमकी देने, अड़ीबाजी कर पैसे वसूलने, प्राणघातक हमला करने, हत्या का प्रयास, नकबजनी करने, एटीएम तोड़कर पैसे लूटने जैसे आपराधिक दुष्कृत्यों में शामिल हैं। उक्त आपराधिक के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु उक्त कार्रवाई की गई है।
इंदौर
तीन अपराधियों को किया गया रासुका में निरुद्ध
- 01 Apr 2022