इंदौर। पीथमपुर की सागौर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्रान खेड़ा और खंडवा गांव से घरों, खेत खलिहान व गोडाऊन पर रखे अनाज चोरी होने की कई वारदातों का पर्दाफाश किया है। तीन आरोपित पकड़े गए हैं। इनसे लाखों का अनाज और वाहन बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास कुछ लोग पिकअप वाहन में सोयाबीन भरकर उसे बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा जिनसे पूछताछ करने पर पिकअप वाहन व माल के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर न दे सके और न कोई कागजात दिखा पाए। पकड़े गए आरोपित 22 वर्षीय कृष्णा उर्फ जमनालाल निवासी करोंदिया चौपाटी, 25 वर्षीय कान्हा उर्फ करण निवासी गांधीनगर इंदौर एवं 20 वर्षीय देवेंद्र उर्फ देवा निवासी ग्राम खेड़ा हैं।
उक्त आरोपितों से लोडिंग पिकअप क्रमांक एमपी 09 जी जी0598 और उसमें भरे 20 कट्टे के बारे में पूछताछ की तो इन्होंने अपने एक ओर साथी शाहरुख उर्फ इमरान निवासी पीथमपुर के साथ वाहन को इंदौर से चुराने और खंडवा गांव के एक गोदाम से ताला तोड़कर 20 कट्टे चुराना बताया।
कड़ी पूछताछ में उन्होंने अन्य लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 09एल क्यू 6412 को पीथमपुर से और उसके माध्यम से खेड़ा से अनाज चुराने की बात बताई। इसी तरह वाहन एमपी09 जीएफ7577 एवं एमपी 09 एलक्यु 2220 भी चुराने की बात स्वीकार की। हालांकि अभी आरोपित शाहरुख फरार होकर अन्य किसी आरोप में जेल में होना बताया गया। सागौर पुलिस ने इंदौर व पीथमपुर पुलिस को भी आरोपितों की जानकारी दे दी है।
पुलिस ने आरोपितों से वाहन व अनाज कुल कीमत 11 लाख बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह भदौरिया, सहायक उप निरीक्षक संजय चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक कुलदीप यादव, प्रधान आरक्षक ब्रजेश, प्रधान आरक्षक अनिल राठौर, प्रधान आरक्षक धीरज सिंह, आरक्षक रवि, आरक्षक दिलीप व आरक्षक पीयूष शामिल रहे।
इंदौर
तीन आरोपी पकड़े गए, लाखों का अनाज व वाहन बरामद
- 16 Apr 2022