नारायनपुर। नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के गांव परमपाल बांहकेर के जंगल में जवानों तथा आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की नियत से नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। जिस पर थाना छोटेडोंगर से डीआरजी और बीडीएस की टीम परमपाल के जंगलो की ओर रवाना हुई। बीडीएस टीम द्वारा एरिया की सर्चिंग के दौरान 3 किलो का आईईडी बरामद किया गया। जिसे नष्ट कर दिया गया।
जब आईडी को नष्ट किया जा रहा था उसी दरमियांन धूल के कण डीआरजी के जवान अंजोरी राम बघेल के आंखों में लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया।
फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने की है। उन्होंने बताया कि एरिया में सर्चिंग की जा रही है। बता दें यह एरिया आमदई निको जायसवाल माइंस लौह खदान संचालित है।
साभार अमर उजाला
छत्तीसगढ़
तीन किलो का आईईडी बरामद
- 08 Apr 2023