Highlights

इंदौर

तीन घरों में घुसे चोर, नकदी और जेवरात ले भागे, सीसीटीवी कैमरो में दिखे बाइक सवार बदमाश

  • 07 Sep 2023

इंदौर। हीरानगर इलाके में बदमाशों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया। बदमाश यहां से नकद और आभूषण लेकर फरार हो गए। कॉलोनी में लगे कैमरों में चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना श्याम नगर एक्सटेंशन की है। यहां जन्माष्टमी पर पीथमपुर गए परिवार के घर पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से 60 हजार नकदी और सोने चांदी के जेवर ले गए। दूसरी वारदात मिथिलेश उपाध्याय के घर में हुई है बताया जा रहा है कि तीन से चार दिन पहले गमी में शामिल होने परिवार के साथ ग्वालियर गए हैं। परिवार को चोरी के मामले में पड़ोसियों ने कॉल कर जानकारी दी है। वहीं उनके घर के नीचे रहने वाले किराएदार के यहां भी चोर नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर फरार हो गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।