Highlights

इंदौर

तीन घरों में घुसे चोर,  ले उड़े नगदी और जेवरात

  • 17 Sep 2024

इंदौर। सिमरोल पुलिस ने राज ठाकुर  निवासी तेजाजी नगर की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। उसके यहां से जेवर और नकदी चुरा ली। ठाकुर ने बताया कि स्वर्ण सिटी कालोनी में फरियादी का मकान है। उसका ताला तोडक़र सोने की चेन,टीका,दस हजार रूपए नकद चुरा लिए। पास में ही रहने वाले सौरभ सिंह के यहां भी चोर घुस गए और लैपटाप के साथ साडिय़ां चुराकर ले गए। पास में ही राहुल प्रजापत के गर को भी चोरों ने निशाना बनाया और यहां से सोने का हार,टीका, अंगूठी, पूजा के सिक्के और दस हजार रूपए चुराकर ले गए। एक ही दिन में तीन घरों में चोरी को लेकर पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके अलावा लसूडिय़ा पुलिस ने नमन पटेल निवासी महालक्ष्मी नगर की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है।  फरियादी के कमरे से लैपटाप और घड़ी चोरी चली गई। वहीं बाणगंगा में रवि नागौरी की रिपोर्ट पर भी चोरी का केस दर्ज किया है। रेवती रेंज के पास फरियादी की फैक्ट्री है यहां से कापर वायर और अन्य सामान चुरा लिया। चोरों ने यहां से भी हजारों का माल चुराया है। सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।
  किराना दुकान में हुई चोरी
 पुलिस ने वासुदेव कृष्णा किराना दुकान में चोरी के मामले मे पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताते हैं कि  आधी रात को चोरी की घटना हुई। दुकान में नकाबपोश घुसा और यहां से 45 हजार रूपए नकद के अलावा किराने का सामान चुराकर ले गया। दुकान में  सीसीटीवी कैरमे लगे हैं जिसमें वो चोरी करते नजर आ रहा है। पिछले दस दिनों से यहां पर चोरी की घटनाएं हो रही है उसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई है।