इंदौर। पुलिस ने दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर साढ़े चार लाख की ब्राउन शुगर जब्त की है।
क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि हीरानगर क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक बाइक से ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने आ रहा हैं। इस पर क्राइम ब्रांच एंव हीरानगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शुभम जतोरिया निवासी गौरी नगर बताया। तलाशी में उसके पास लगभग 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) मिला है। आरोपी का रिकॉर्ड चेक करते पता चला कि शुभम के विरुद्ध हीरानगर, पलासिया, कनाडिया में पहले से हत्या का प्रयास, लूट, चौरी, डकैती की योजना, अवैध शराब की तस्करी, मारपीट, जान से मरने की धमकी जैसे 20 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई में विजयनगर क्षेत्र में घेराबंदी कर गुरुप्रीत सिंह रंधावा निवासी मालवीय नगर एवं रोहित उर्फ सोनू जोशी निवासी मालवीय नगर को पकड़कर उनके पास से लगभग 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद की। दोनो प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) 45 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4 लाख 50 हजार) एवं दोपहिया वाहन जप्त कर हीरानगर एवं विजयनगर थाने पर अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर
तीन तस्कर पकड़ाए, साढ़े चार लाख की ब्राउन बरामद
- 08 Jun 2023