Highlights

इंदौर

तीन दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली

  • 04 Oct 2021

बड़े गणपति इलाके में पोल शिफ्टिंग का काम शुरू, 50 से ज्यादा पोल नए लगाए
इंदौर। बड़े गणपति से कृष्णपुरा छत्री के बीच बनने वाली सड़क के लिए पोल शिफ्टिंग कर नई लाइन डालने का काम किया जा रहा है, जिसमें शनिवार को 50 पोल लगाए गए थे। इसमें रविवार सुबह से इलाके की बिजली आपूर्ति बंद की गई थी। निगम के अधिकारियों के मुताबिक सड़क के कुछ हिस्से में अभी होने वाली शिफ्टिंग को लेकर तीन दिन तक यह काम किया जाएगा।
बड़े गणपति इलाके में तीन दिन तक सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक बिजली की पुरानी लाइनों को नए पोल में डालने का काम किया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी डीआर लोधी ने मामले में बताया कि शनिवार को इस दौरान पहले जेसीबी व अन्य मशीनों की मदद से पोल के लिए गड्?ढे खोदकर उन्हें अंदर सेट कर दिया गया था। इस दौरान किसी तरह का हादसा या अन्य स्थिती नहीं बनी इसके लिए बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी।
निगम ने संभाला मैदान
बिजली आपूर्ति अलग-अलग हिस्सों को लेकर बंद की जा रही है, ताकि लोगों को काम के मामले में दिक्कतें नहीं हो। पिछले दो दिनों से नगर निगम का पूरा अमला इस कारवाई में जुट गया है। रविवार को भी लोग सड़कों से मलबा हटवाने के साथ अपने निर्माण तुड़वाते नजर आए। निगम के अधिकारियों के मुताबिक शुरूआत में सड़क निर्माण को लेकर सारी बाधाएं दूर करना पहली प्राथमिकता है।