Highlights

इंदौर

तीन दिनी महापौर केशरी दंगल 8 मार्च से, छोटा नेहरू स्टेडियम में जोर आजमाइश करेंगे पहलवान

  • 27 Dec 2023

इंदौर। प्राचीन खेल कुश्ती को जीवित रखने और पहलवानों के उत्साह को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हर साल कुश्ती दंगल कराने की घोषणा की थी। इसी क्रम में आगामी 8 से 10 मार्च तक तीन दिनी दंगल का आयोजन छोटा नेहरू स्टेडियम पर होगा। महापौर केशरी दंगल में कई शहरों के पहलवान जोर आजमाइश करेंगे।
दंगल को लेकर मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी नंदकिशोर पहाडिय़ा ने अखाड़ो के उत्सादों, खलिफाओं की बैठक ली। बैठक में कहा कि इस बार महिला और पुरुष पहलवानों की अलग-अलग स्पधार्एं होगी। दगंल के लिए 25 लाख का बजट रखा गया है। इस राशि में पहलवानों को गुर्ज, इनाम राशि, उपाधि, प्रमाण पत्र, मोमेंटो, स्मृति चिन्ह पर खर्च किया जाएगा। पहलवानों के खाने और ठहरने की व्यवस्था निगम करेगा। दंगल में 50 किलो वजन तक दो-दो मिनट के दो राउंड, 50 किलो से अधिक के 3-3 मिनट के दो राउंड होंगे। पुरुष वर्ग में 25 से 75 तथा महिला वर्ग में 32 से 55 किलो के पहलवान शामिल होंगे।