Highlights

कानपुर

तीन दिन से लापता थी 6 वर्षीय बच्ची,  खेत में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

  • 01 Mar 2023

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन दिन से लापता बच्ची का शव सुनसान खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, सजेती थाना क्षेत्र में मंगलवार को अनुसूचित जाति की छह वर्षीय बच्ची का शव एक खेत से बरामद हुआ. एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बच्ची की हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया है.
वहीं, अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकिता शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में चंद्रभान, उसकी पत्नी सुधा और भाई सुल्तान सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह बच्ची 25 फरवरी को अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह उसी गांव में रहने वाले अपने चाचा के घर जा रही है. घर से निकलने के बाद से वह लौटकर नहीं आई. तब से वह लापता थी.
कई घंटे बाद भी जब बच्ची अपने घर नहीं पहुंची तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. देर रात तक जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार ने सजेती पुलिस थाने में चंद्रभान, उसकी पत्नी सुधा और भाई सुल्तान के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
साभार आज तक