छतरपुर. छतरपुर जिले की एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पानी के टैंक में डूबकर आत्महत्या कर ली. महिला ने पहले अपने तीनों मासूमों को पानी के टैंक में डुबोया और फिर खुद भी उसी में डूबकर जान दे दी. महिला का उसके पति के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद महिला ने आत्महत्या का खौफनाक कदम उठाया है. बता दें कि महिला छतरपुर की है. काम की तलाश में हरियाा के महेंद्रगढ़ के गांव दुबलाना में किराए से रहती थी. इसी किराए के मकान में महिला ने आत्महत्या की है. महिला का पति दिन में काम पर गया था.
शाम को जब वह घर लौटा तो उसके होश उड़ गए. वॉटर टैंक में उसकी पत्नी और तीनों बच्चों के शव तैर रहे थे. मामला हरियाणा के नारनौल से सामने आया है. छतरपुर की महिला यहां अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी. महिला का परिवार मजदूरी करने का काम करता था. नारनौल सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है.
मजदूरी करने मप्र से आए हरियाणा
जानकारी के मुताबिक छतरपुर की रहने वाली मृतका अपने परिवार के साथ महेंद्रगढ़ के गांव दुबलाना में किराए पर रहकर आसपास के इलाके में मजदूरी करती थी. उसका पति रामसेवक कुशवाह भी राजमिस्त्री का काम करता है. सोमवार को रामसेवक ने अपनी पत्नी से काम पर चलने की बात की थी, लेकिन उसने काम पर जाने से मना कर दिया. देर शाम जब वह काम करते वापस लौटा तो उसे ना पत्नी मिली और ना ही बच्चे मिले. इसके बाद मकान मालिक सुखबीर ने इसकी सूचना गांव के निर्मतमान सरपंच को दी. बाद में पता चला कि महिला जिस मकान में रहती थी वहीं वाटर टैंक में उसकी लाश पड़ी हुई है. वाटर टैंक में देखा तो वहा महिला ही नहीं, बल्कि उसके तीनों बच्चों की लाश भी पानी में तैर रही थी.
तीनों मासूमों की उम्र 7 साल से भी कम
एक बच्चे की उम्र तो महज 7 माह ही बताई गई है, जबकि दो अन्य बच्चों की उम्र भी 3 से 4 साल के बीच है. पानी के टैंक में 4 लाशें एक साथ पड़ी देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. गांव निर्वतमान सरपंच धर्मपाल ने बताया कि आत्महत्या की वजह तो उन्हें पता नहीं पर देर शाम मकान मालिक ने महिला के पानी के टैंक में डूबे होने की जानकारी दी थी.
उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने पानी के टैंक से चारों लाशों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला की अपने पति के साथ अनबन हुई थी. इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. हालांकि पुलिस की तरफ से इस आत्महत्या कांड को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इंदौर
तीन बच्चों के साथ मां ने की खुदकुशी, पति घर पहुंचा तो वॉटर टैंक में मिले तीनों के शव
- 20 Apr 2022