इंदौर। एक डॉक्टर के घर में घुसकर तीन बदमाशों ने उनकी पत्नी के गले पर चाकू अड़ाकर लूट का प्रयास किया। इस दौरान शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हुई तो बदमाश भाग निकले। घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित गोविंद नगर खारचा में हुई। यहां रहने वाले डॉक्टर आरएस कुमावत के यहां तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर द्वारा बताया कि शाम को घर का दरवाजा खुला रह गया था। बदमाश अंदर घुस आए और पत्नी के गले पर चाकू अड़ा दिया। इस बीच रहवासियों ने उन्हें देख लिया और दरवाजा खटखटाने लगे। शक है आरोपितों ने अकेले देख कर वारदात का षडय़ंत्र रचा था।
इंदौर
तीन बदमाशों ने किया लूट का प्रयास
- 21 Jun 2021