इंदौर। छोटी ग्वालटोली इलाके में मंगलवार रात आग लगने की बड़ी घटना हुई। आग कलर पेंट के गोदाम में लगी थी। केमिकल और पेंट होने से आग भड़कते हुए चली गई और धमाकों की आवाज आने लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकम्र्यिों को मशक्कत करना पड़ गई। बुधवार तड़के मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक रूप से आग शार्ट सर्किट से लगाना बताई जा रही है।
घटना छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मधुमिलन टाकिज के समीप की है। लोगों ने देखा की कलर पेंट के गोदाम से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस और फायरकर्मी पहुंच गए। देखते ही देखते आग ने तीन मंजिला गोदाम को चपेट में ले लिया। आग की लपटें बाहर तक आने लगी। जगह की कमी होने के कारण आग बुझाने में मुश्किलें भी आई। बुधवार सुबह तक आग बुझाने का काम चलता रहा। विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे। पानी से आसानी पहुंचाया जा सके इसके लिए पौकलेन मशीन की व्यवस्था करवाई।
इंदौर
तीन मंजिला गोदाम में लगी आग, धमाके के साथ फूटे पेंट के ड्रम
- 26 Apr 2023