Highlights

इंदौर

तीन मोबाइल लुटेरे गिरफ्त में, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वारदात करना कबूला

  • 09 Jan 2024

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को पकड़ा है। आरोपी बाइक पर सवार होकर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपियों ने पिछले 10 दिनों में तीन थाना इलाको में करीब आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अजांम दिया है। पकड़ाए आरोपियों पर पहले से अपराध दर्ज है।
एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम तिलकनगर,भंवरकुआ ओर विजयनगर में हुई मोबाइल लूट की वारदातों को लेकर फुटेज के आधार पर लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच टीम को जानकारी लगी कि छोटू ठाकुर, आदित्य ओर शुभम माडल पलासिया इलाके में रहते है। वह इस तरह की मोबाइल लूट की वारदातें कर रहे है। बाइक नंबर ओर हुलिये के आधार पर क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के पास वही बाइक मिली जो मोबाइल लूट में शामिल थी। इसके बाद तीनों से अलग अलग पूछताछ की गई तो उन्होंने मोबाइल लूट की वारदातें कबूल की। अभी आरोपियों से तिलकनगर,भंवरकुआ ओर विजयनगर की आधा दर्जन मोबाइल लूटो के बारे में जानकारी मिली है।
क्राइम ब्रांच ने पकड़ाए तीनों बदमाशों की अपराधो की डिटेल निकाली। जिसमें छोटू ठाकुअर ओर शुभम माडल पर पहले से आधा दर्जन के लगभग अपराध मिले है। वही आदित्य पर एक ही अपराध मिला है। अभी क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों से ओर वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है।