Highlights

इंदौर

तीन महिलाओं चेन लूट में सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश

  • 30 Oct 2021

इंदौर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन महिलाओं के साथ चेन लूट की वारदातों को लेकर पुलिस बदमाशों को पकडऩे के लिए उनका सुराग तलाश रही थी। इसी बीच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कडिय़ां जोड़ी तो पता चला बदमाश देवास की ओर भागे हैं। देवास में भी इसी तरह वारदात हुई है। इससे इरानी गैंग पर शक गहराने लगा है।
पति के साथ बाइक पर जा रही पत्नी के गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। घटना स्कीम नंबर 78 में हुई। जानकारी के अनुसार फरियादी सुधा प्रति राकेश मिश्रा 44 साल निवासी स्कीम नंबर 78 में पुलिस को बताया कि कल वह अपने पति राकेश मिश्रा के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 09 एमपी 9370 पर बैठकर स्टेट बैंक ट्रेनिंग सेंटर जा रही थी तभी मेरे पास बिना नंबर की बाइक पर सवार दो युवक गुजरे और पीछे बैठे युवक ने उसके गले से चेन झपट ली और फरार हो गए। लसूडिय़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है।
इसी प्रकार फरियादी हितेश पिता कमल कुमार जैन निवासी तिलक नगर पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम मेरी मां प्रतिभा जैन 73 साल घर के बाहर बैठी थी तभी बिना नंबर की बाइक पर दो बदमाश आए और उनके गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। तिलक नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है।
चेन झपटने की एक अन्य वारदात हीरानगर थानांर्गत सुखलिया इलाके में हुई। यहां नीलम पति नरेंद्र दुबे की चेन बाइकसवार बदमाश ले भागे। इसी थाना क्षेत्र में गत दिनों एक महिला को धक्का देकर बदमाश चेन ले भागे थे। उस मामले में भी आरोपियों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, इसी बीच एक और वारदात हो गई।
टीम कर रही तलाश
एसपी(पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक पुलिस ने तीनों घटनाओं में शामिल बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए हैं। पूर्वी क्षेत्र से तीनों एएसपी और सीएसपी की टीमों को तलाश में लगाया गया है। उन बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है जो पहले चेन लूट में शामिल रहे हैं और हाल में जेल से रिहा हुए हैं। जांच में पता चला जिस तरह हीरानगर,लसूडिय़ा और तिलकनगर में घटना घटी उसी तरह देवास में भी वारदात को अंजाम दिया है।