Highlights

इंदौर

तीन लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर पकड़ाए

  • 24 Mar 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से करीब तीन लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 संदिग्ध चंदन नगर के स्कीम नं 71 एएचपी गैस गोडाउन के पास में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले है। टीम ने चंदननगर पुलिस के साथ घेराबंदी कर विवेक उर्फ बच्चा,   द्वारिकापुरी और राज जोशी,द्वारिकापुरी को पकड़ा। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 30 ग्राम ब्राउन शुगर मिली जिसकी कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों से अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
ड्रग तस्करी में पकड़ाए आंटी के बेटे को मनावर ले गई पुलिस
महंगी ड्रग की तस्करी में पकड़ाए आरोपी यश जैन से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। उससे गाडिय़ा और ड्रग्स जब्त करने के लिए पुलिस उसे मनावर ले गई है। ड्रग सप्लाई केस में गिरफ्तार आंटी उर्फ प्रीति जैन उर्फ काजल के बेटे यश को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने यश को दोस्त ऋषि के घर से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक करीब डेढ़ साल पूर्व पुलिस ने स्कीम-78 से प्रीति जैन को मिथाइलीनडाईआक्सी मैथेमफेटामाइन (एमडीएमए) के साथ पकड़ा था। प्रीति हाईप्रोफाइल परिवार के युवक-युवतियों को ड्रग सप्लाई करती थी। उस वक्त यश फरार हो गया। पिछले दिनों यश को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा और विजय नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यश जैन के पास होटल, पब रेस्त्रां, काफी हाऊस में ड्रग सप्लाई का काम था। एबी रोड़ स्थित एक पब में वह ड्रग की सप्लाई करता था। यहां आने वाली युवतियों को ड्रग्स पिलाता था। उनका वीडियो बनाकर उनके साथ दुष्कर्म करता था। एक युवती ने यश पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था। पुलिस इस मामले में भी यश से पूछताछ कर रही है।