Highlights

देश / विदेश

तीन लाख का बिल न भरने पर टीएमसी नेता की कोठी की बिजली निगम ने काटा कनेक्शन

  • 30 Dec 2021

सिरसा (हरियाणा)। बिजली का बिल ना भरने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर निगम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम अधिकारियों ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद अशोक तंवर सहित 8 बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। इसके अलावा बिजली बिल ना भरने वाले सरकारी विभागों को भी नोटिस भेजे हैं।
बिजली निगम अधिकारी बकायेदारों से बिजली बिल वसूलने को लेकर एक्शन मोड़ में आ गए हैं। बिजली निगम टीम बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसके तहत बड़े नेताओं व सरकारी विभागों पर भी कार्रवाई की जा रही है। बिजली निगम द्वारा पिछले 16 दिनों से जिले में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें सालभर की रिकवरी की जा रही है। निगम ने इस अभियान के दौरान 16 टीमों को फील्ड में उतारा गया है। टीम द्वारा 46 बकायेदारों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें से सिरसा से सांसद रहे अशोक तंवर के निवास सहित अन्य 8 कनेक्शन काटे गए हैं। 
साभार अमर उजाला