इंदौर। रावजी बाजार और जूनी इंदौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लापता नाबालिगों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलवा दिया। अपने बच्चे मिलने पर परिजनों ने भी राहत की सांस ली।
पुलिस कमिश्नर इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया के निर्देशानुसार नाबालिक बच्चों की तलाश हेतु आपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। इसके चलते जूनी इंदौर से गुमशुदा/अपहर्ता बलिका जिसकी उम्र 15 वर्ष होकर 15/01/2022 को खातीवालाटैंक पोस्ट आफिस के पास से गुम होने की सूचना पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं गुमशुदा बालिका की तलाश हेतू थाना प्रभारी अभय नेमा व्दारा टीम गठित कर गुमशुदा बालिका की लगातार तलाश की करते हुए 23 फरवरी को चोईथराम मण्डी परिसर से ढूंढ निकाला। इसी प्रकार रावजी बाजार पुलिस ने थाना नरवर जिला शिवपुरी लापता दो नाबालिक बच्चों को थाना रावजी बाजार पुलिस की सूझबूझ से पता कर थाना नरवर तथा बालकों के परिजनों को सूचित कर उनके सुपुर्द किया जिस पर बालकों के परिजन ने तथा थाना नरवर जिला शिवपुरी की पुलिस ने थाना रावजी बाजार पुलिस का आभार माना।
इंदौर
तीन लापता नाबालिगों को पुलिस ने ढूंढा
- 25 Feb 2022