जम्मू। भद्रवाह, रामबन और डोडा में मंगलवार को तीन वाहन फिसलकर खाई में गिरने से साथ 8 लोगों की मौत हो गई। तीनों दुर्घटनाओं में 16 लोग घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। भद्रवाह से करीब 30 किलोमीटर दूर गुलदंडा इलाके में मंगलवार दोपहर एक ट्रैक्स वाहन 250 मीटर गहरी खाई गिर गया। इससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 यात्री गंभीर घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उपचार के लिए भद्रवाह अस्पताल पहुंचाया। पुलिस व स्थानीय निवासियों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया। भद्रवाह से दो घायलों को जीएमसी जम्मू और एक को जीएमसी डोडा रेफर कर दिया गया गया है। वहीं इससे पहले सोमवार देर रात को भल्ला इलाके में कार के खाई में गिरने से एक की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर घायल हैं।
दोपहर के समय भद्रवाह-बनी मार्ग पर गुलदंडा इलाके में बनी से भद्रवाह की तरफ आ रहा वाहन नंबर जेके06-5071 जब गुलडंडा इलाके में पहुंचा तो चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वह खाई में चला गया। मौके से गुजर रहे लोगों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत कर अदंर से 16 लोगों को गंभीर हालत में भद्रवाह अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने पांच को मृत लाया घोषित कर दिया जबकि 11 घायलों का तुरंत उपचार शुरू कर दिया गया। एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के संबंध में जांच की जा रही है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
तीन वाहन खाई में गिरे, आठ की मौत
- 28 Jun 2023