Highlights

उज्जैन

तीन वाहन टकराये, दो बच्चे घायल, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया

  • 17 Oct 2023

उज्जैन। देवास रोड पर ओवरटेक करने के चक्कर में तीन वाहन आपस में टकरा गए। जिससे मैजिक में सवार दो स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें मैजिक का ड्राइवर तेज वाहन चलता हुआ ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। जिसके कारण हादसा हुआ।
शहर के थाना नागझिरी क्षेत्र अंतर्गत देवास मार्ग पर निर्मला कान्वेंट स्कूल के सामने सडक़ हादसे में तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए। बताया जाता है कि टवेरा वाहन देवास की ओर से उज्जैन आ रहा था। जबकि पोदार इंटरनेशनल स्कूल की बस और बच्चों से भरी मैजिक उज्जैन से बच्चों को छोडऩे उनके घर की ओर जा रही थी। इस बीच दो मैजिक ड्राइवर ने स्कूल बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। जिसमें पहली गाडी तो निकल गई। लेकिन पीछे से आ रही स्कूली बच्चे से भरी हुई मैजिक गाडी सामने से आ रही है टवेरा से टकरा गई। जिससे दो बच्चे गोरिष्ठा पिता नीलेश प्रजापति उम्र 5 वर्ष निवासी दताना और रियांशी पिता राजेन्द्र सूर्यवंशी उम्र 6 वर्ष केजी सेकंड दताना गंभीर घायल हुए है।